बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, परिवार में अब कोई पुरुष नहीं बचा

सिकंदरपुर, बलिया. बेल्थरा मार्ग के मिर्जापुर चट्टी पर बाइक सवार ने साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. टक्कर में साइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि बाईक सवार 25 वर्षीय युवक घायल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के सिनोहा बदौवाचक निवासी राजू मिश्रा (50 वर्ष) शुक्रवार की शाम अपने नाती के लिए दुकान से बिस्कुट खरीद कर साइकिल द्वारा घर जा रहे थे कि सामने से तेज गति से आ रहे बाइक सवार सत्येंद्र यादव निवासी चक कलंदर ने टक्कर मार दी. राजू मिश्र की मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर उपस्थित लोगों ने तत्काल 108 नंबर एंबुलेंस को मोबाईल द्वारा सूचित किया व दोनों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर भेजा, जहां पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

राजू मिश्र अपने परिवार के इकलौते पुरुष सदस्य थे. एक साल पूर्व ब्रेन हेमरेज से उनके पुत्र की मौत हो गई थी. उसके बाद अपने नाती पुत्रवधू और पत्नी का भरण पोषण ट्यूशन पढ़ाकर करते थे. उनके मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया तथा कोई पुरुष सदस्य न होने के कारण देर तक शव अस्पताल पर ही पड़ा रहा.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE