वरिष्ठ पत्रकार दीनानाथ शास्त्री का निधन

वाराणसी. वरिष्ठ पत्रकार अजय राय के पिता स्वर्गीय दीनानाथ शास्त्री का निधन हो गया है। वह अपने समय के तेज तर्रार पत्रकार रहे। काफी समय तक वाराणसी के एक शीर्षस्थ दैनिक अखबार के गाजीपुर संवाददाता रहे। उनके निधन की खबर पर तमाम लोगों ने शोक जताया है।

दीनानाथ शास्त्री ने सार्वजनिक जीवन को कभी लाभ हानि के तराजू पर नही चढ़ाया। समाजवादी थे और अंत तक अंत्योदय के लिए लड़े। दो साल पहले बनारस में वरुणा के किनारे शास्त्रीघाट पर किसानों के सवाल पर धरना पर बैठे। तब उनकी उम्र ८२ साल थी।  वह समाज के लिए जीये और समाज (किसान) के लिए तब तक लड़े जब तक शरीर ने साथ दिया।

जीवन के आखिरी समय में लगभग दो साल से अपने बड़े बेटे ओम प्रकाश के साथ दिल्ली में रहे। आखिरी दौर में तबियत बिगड़ी तो एम्बुलेन्स से बनारस लाये जा रहे थे। काशी क्षेत्र में औराई पंहुचते पंहुचते उन्होने शरीर छोड़ दिया। उनका अन्तिम संस्कार मंगलवार की शाम गंगा के तट पर हरिश्चन्द्र घाट पर हुआ।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’