बलिया में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत लेकिन नए मामलों में भारी कमी

बलिया. जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई. इससे जिले में कोरोना से अब तक हुई मौतों की संख्या 209 हो गई है, हालांकि अब कोरोना के नए मामलों में भारी कमी आई है.

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन में कहा कि बलिया में एक्टिव केस 1807 रह गए हैं. मंगलवार को बसंतपुर में मरीजों की संख्या 18 तथा फेफना में मरीजों की संख्या 7 रह गई है.

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की मंगलवार को 19 केंद्रों पर 46 सत्र में 1,468 लोगों ने टीका लगवाया . जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के 1,166 लोगों को टीके की पहली डोज दी गयी. साथ ही 302 बुजुर्ग और गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गयी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर से खुद को व समाज को सुरक्षित रखने के लिए अपने पास के टीकाकरण केन्द्र पर जाकर जल्द से जल्द अपना कोरोना टीकाकरण करवा लें | सभी सरकारी कोरोना टीकाकरण केन्द्रों पर यह टीका पूरी तरह नि:शुल्क है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’