राहत भरी खबर- कोरोना से बलिया में 48 घंटे में नहीं हुई कोई मौत


बलिया.कोरोना को लेकर बलिया वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि पिछले 48 घंटे में कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने सोमवार को जारी कोरोना बुलेटिन में कहा है कि पिछले 48 घंटे में बलिया जनपद में कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.


बलिया में कोरोना संक्रमण से अब तक मृतकों की कुल संख्या 207 तक ही सीमित है, यह बड़ी राहत की खबर है. कुल एक्टिव केस की संख्या 2368 से घटकर 2100 हो गई है, तथा होम आइसोलेशन में जहां 1889 मरीज थे, अब वह संख्या घटकर 1710 रह गई है.


सोमवार को स्वस्थ होने के बाद 4 मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोविड अस्पताल बसंतपुर में भर्ती मरीजों की संख्या 20 से घटकर 18 तथा फेफना में 12 से घटकर 10 रह गई है. नेगेटिव सैंपल की संख्या 845 से बढ़कर 987 हो गई है .

संसदीय कार्य राज्य मंत्री आज आएंगे बलिया


उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला 17 मई को 11:00 बजे रात लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन बलिया पहुंच रहे हैं . लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला में ही रात्रि विश्राम करेंगे . उनके निजी सचिव ने बताया है कि राज्य मंत्री 18 मई से 24 मई तक जनपद में रहकर कोरोना से संक्रमित मरीजों का हालचाल लेंगे तथा कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे . कोरोना से संक्रमित मरीजों के देखभाल के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लेने के बाद उसका विस्तारीकरण भी कराएंगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         


(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE