बलिया में कोरोना संक्रमित तीन की मौत, मृतकों की संख्या 206 तक पहुंची

बलिया. जनपद में कोरोना संक्रमित से शुक्रवार को तीन और लोगों की मौत हो गई। जिले में गुरुवार को ही 5 लोगों की मौत हो गई थी जिससे कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 200 को पार कर गया था।

शुक्रवार को तीन व्यक्तियों की मौत होने से कुल मृतकों की संख्या जनपद में 206 हो गई है.मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को कोरोना बुलिटिन में बताया है कि शुक्रवार को गड़वार थाना क्षेत्र के कोपवा निवासी कुर्बान अली पुत्र वली अहमद,सीयर क्षेत्र के चंद्रदयाल कला निवासी हरकेश मौर्या पुत्र जंग बहादुर तथा नगरा थाना क्षेत्र के सवनकला निवासी विभूति की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई.

सीएमओ बलिया डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बलिया में एक्टिव केस की संख्या 2833 तक पहुंच गई है जबकि 2438 संक्रमित मरीज आइसोलेशन में है. शुक्रवार को परीक्षण के बाद 176 संक्रमित पॉजिटिव निकले.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE