बलिया: पांच शिक्षा अधिकारियों को मिली नई तैनाती

बलिया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने नवनियुक्त  पांच खंड शिक्षा अधिकारियों को उनको शिक्षा क्षेत्र का आवंटन कर दिया है । बीएसए ने प्रभावी आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारियों को शासकीय कार्यों के हित में शिक्षा क्षेत्रों में पदस्थापित किया है।

बीएसए ने कहा कि नगरा क्षेत्र से हिमांशु कुमार मिश्रा, गड़वार में पंकज चतुर्वेदी, रेवती शिक्षा क्षेत्र में रत्न शंकर पांडे, पन्दह शिक्षा क्षेत्र में मनोज कुमार सिंह तथा बेरूरबारी शिक्षा क्षेत्र में लोकेश कुमार मिश्रा कोविड-19 गाइडलाइन एवं अन्य सुरक्षात्मक उपायों को दृष्टिगत रखते हुए अपने- अपने शिक्षा क्षेत्र में कार्यभार ग्रहण कर शिक्षा क्षेत्र में पर्यवेक्षण शिक्षाहित में निर्णय छात्रहित में कल्याणकारी कार्य के साथ अपने- अपने विभागीय कार्यों के दायित्वों का निर्वाहन करेंगे।

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’