मंत्री स्वाति सिंह के गांव में प्रधान बनीं प्रियंका सिंह, सेवा भाव से जातिगत वर्चस्व को तोड़ा

बैरिया, बलिया. मुरली छपरा विकासखंड की ग्राम पंचायत श्रीपतिपुर में प्रियंका सिंह ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुई हैं. यह वही श्रीपतिपुर गांव है जहां योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का मायका है. जीत के बाद प्रियंका सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मंत्री और हमारे गांव की बेटी स्वाति सिंह से मिलकर गांव के बेहतर विकास की रूपरेखा तैयार करने में सहयोग की भी मांग की जाएगी.

 

प्रियंका सिंह इस गांव में अपने सेवाभाव के लिए जानी जाती हैं। उनकी लोकप्रियता पूरे गांव में है और इसी की बदौलत उन्होंने जातिगत वर्चस्व को तोड़ा है. श्रीपतिपुर ग्राम पंचायत पर 1978 से ही दलित या पिछड़े वर्ग का प्रत्याशी ही जीतता रहा है लेकिन अगड़ी जाति से आने वाली प्रियंका सिंह ने 43 वर्षों के बाद यह वर्चस्व तोड़ा है.

 

प्रियंका सिंह ने श्रीपति पुर ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास के संकल्प को दोहराते हुए कहा की बिना भेदभाव ग्राम पंचायत का विकास किया जाएगा. उनका प्रयास होगा की महिलाओं की दशा में सुधार हो। गांव की समस्याओं का समाधान हो. गांव के लोगों के सुझाव से सबके साथ मिलकर अपने ग्राम पंचायत को एक विकसित ग्राम पंचायत के रूप में खड़ा करना हमारी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की मंत्री और हमारे गांव की बेटी स्वाति सिंह से मिलकर गांव के बेहतर विकास की रूपरेखा तैयार करने में सहयोग की भी मांग की जाएगी.

(मुरलीछपरा से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’