लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र अब लॉकडाउन को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. अब ये लॉकडाउन आने वाले गुरुवार और शुक्रवार यानी 6 और 7 मई को भी लागू रहेगा. यूपी में पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन को बढ़ाकार तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार का कर दिया गया है.
ऐसे में ये लॉकडाउन अब 10 मई सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा. इस लॉकडाउन में पुराने नियम ही लागू रहेंगे. आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानें खुली रहेंगी. बिना ई-पास सड़क पर मिलने वाले लोगों का चालान काटा जाएगा और महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई भी होगी.
इससे पहले सोमवार को सप्ताहांत लॉकडाउन को दो और दिनों के लिए बढ़ाकर गुरुवार तक किया गया था. ऐसे में देखा जाए तो यूपी में बीती एक मई से आने वाली 10 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)