बलिया में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बड़ा उछाल आया है. यह स्थिति प्रदेश और जिले में तीन दिन के लॉकडाउन के बाद यानी आज मंगलवार की है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 489 नए मामले सामने आए.
मंगलवार को सामने आए नए मामलों के बाद जिले में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या अब 3208 हो गई है। इनमें से 2703 मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं.
बलिया जिले में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा अब 179 पहुंच गया है। जिले में सोमवार 3 मई को कुल 2,315 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए गए। इनमें एंटीजन टेस्ट के लिए 1112 सैंपल और आरटीपीसीआर जांच के लिए 1203 सैंपल लिए गए.
8 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत स्थगित
बलिया. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दीवानी न्यायालय के प्रांगण में 8 मई लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया है. अपर जनपद न्यायाधीश (एफटीसी)/ प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनोद कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत 10 जुलाई को दीवानी न्यायालय के प्रांगण में लगेगा.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)