पति-पत्नी दोनों ने ही पंचायत चुनाव में जीत हासिल की

मुरलीछपरा,बलिया. पंचायत चुनावों में कई करीबी रिश्तेदारों ने भी विजय का परचम लहराया है और दलनछपरा से तो पति और पत्नी दोनों ही बीडीसी का चुनाव जीत गए। पूर्व विधायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामअनन्त पांडेय के छोटे भाई सुशील पांडे ग्राम पंचायत दलनछपरा से प्रधान पद का चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन ग्राम पंचायत दलनछपरा आरक्षित हो गई थी।

इस स्थिति में सुशील पांडेय ने नया तरीका निकाला। वह ग्राम पंचायत दलनछपरा की क्षेत्र पंचायत सदस्य के वार्ड नंबर 7, 8 व 9 से खुद उम्मीदवार बने तथा अपनी पत्नी अनीता पांडेय को वार्ड नम्बर 10, 11 व 12 से चुनाव मैदान में उतारा।

पति-पत्नी ने विजय भी हासिल की। सुशील पांडे ने कहा कि जनसेवा जारी रहेगी। जनता के दुखों में शामिल होना ही एक सच्चे समाजसेवी का कर्तव्य है। यह सीख हमने अपने अग्रज विधायक स्व. राम अनंत पांडेय से ली है। मेरा सपना है कि दलन छपरा का चौतरफा विकास हो। क्षेत्र का समुचित विकास किया जाए। उन्होंने अपने समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया है, उनका भरोसा टूटने नहीं दूंगा।

(मुरलीछपरा से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)