कोरोना संक्रमण बढ़ा तो वैक्सीन लेने वालों की अस्पतालों पर लगी भीड़, बैरिया और हल्दी से खास रिपोर्ट

बैरिया, बलिया. कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है तो बैरिया के सरकारी अस्पतालों में कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने वालों की लंबी कतारें लगने लगी हैं. टीकाकरण कराने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 45 वर्ष तय की गई है लेकिन अस्पताल पर इससे कम उम्र के लोग और बच्चे भी पहुंच रहे हैं.

 

सभी चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी टीकाकरण करा कर अपने को सुरक्षित कर लें लेकिन नियमों के तहत कोरोना का टीका 45 वर्ष से नीचे वालों को नहीं लगाया जा रहा है.

 

कई लोगों ने तो यहां मांग तक कर डाली कि कोरोना उम्र नहीं देख रहा है, वह कम उम्रवालों को भी हो रहा है, ऐसे में कम उम्र वालों को भी टीका लगाया जाना चाहिए. स्थानीय लोगों ने सीएमओ व जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.

सोनवाली में बिना मास्क के ही अस्पताल पहुंची भीड़

हल्दी, बलिया.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पर कोरोना का टीका लगवाने के लिए सोमवार के दिन लोगों की काफी भीड़ रही. भीड़ इतनी थी।लोग कोरोना के नियमो की धज्जियां उड़ा रहे थे. कुछ लोग मास्क तो कुछ बिना मास्क के ही भीड़ लगा कर पहले टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों से निवेदन कर रहे थे. लोग सुबह से ही टीका लगवाने के लिए इधर उधर घूम रहे थे.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र के साथ कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’