बलिया भाजपा पंचायत चुनाव संचालन समिति की बैठक में मंथन

बलिया. पंचायत चुनावों के पूरी गंभीरता से जुटी भाजपा ने शुक्रवार को आगे की रणनीति को लेकर मंथन किया. भाजपा के जीराबस्ती स्थित कार्यालय पर पंचायत चुनाव संचालन समिति  की बैठक हुई.  बैठक में अब तक किए गए प्रचार की समीक्षा के साथ ही आगे की रणनीति पर मंथन कर दिशा निर्देश दिए गए.

बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि अन्य दलों के पास बोलने को कुछ नहीं है, लेकिन वह कई तरीकों से मतदाताओं को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा के पास मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियों के अलावा मिशन शक्ति और एयर स्ट्राइक जैसी उपलब्धि है.

सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को लेकर लोगों के बीच जाना है. कहा कि प्रचार के दौरान सभी तालमेल बनाकर काम करें. बैठक में विजयबहादुर सिंह, रामजी सिंह, संजय मिश्र ,अरुण सिंह बण्टू आदि लोग उपस्थित रहे.

(बलिया से पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’