बैरिया, बलिया. कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने जा रहे हैं. सरकार ने एहतिहात के तौर पर कक्षा आठ तक के स्कूलों को बन्द कर दिया है लेकिन बैरिया की सड़कों और दफ्तरों में आम लोगों को कोरोना की चिंता जरा सी भी नहीं दिख रही है.
पंचायत चुनाव के मद्देनजर बैंकों,ब्लॉक कार्यालयों व तहसीलों में आम लोगों के बीच सामाजिक दूरी का पालन जरा सा भी नहीं किया जा रहा है.यह लापरवाही भयानक स्थिति पैदा कर सकती है.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक के कोटवां शाखा में पंचायत चुनाव शुल्क ट्रेजरी चलान के माध्यम से जमा करने के लिए भारी भीड़ जुटी थी जिससे बैंक के गेट के बाहर लम्बी लाइन भी लगी हुई थी लेकिन किसी के मुंह पर मास्क नही था. इसी तरह नामांकन फार्म खरीदने वालों की भारी भीड़ ब्लॉक मुख्यालयों पर हो रही है किंतु वहां भी मास्क,सैनिटाइजर का आता-पता नहीं दिखता.ना ही सामाजिक दूरी का ही पालन होता दिख रहा है.
ऐसे में जागरूक लोगो ने प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया है कि ऐसे लोगों को नामांकन पत्र न दिया जाय अथवा उनका ट्रेजरी चलान न किया जाय जो कोरोना नियंत्रण के नियमों का पालन न करता हो.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)