दुबहड़, बलिया. शहीद-ए-आजम मंगल पांडे की गौरवशाली क्रांति और उनके बलिदान को नमन करने के लिए आठ अप्रैल को मंगल पांडे विचार मंच का प्रतिनिधिमंडल उनके पैतृक गांव नगवां पहुंचा। यहां स्थित शहीद मंगर पांडेय के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस मौके पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए विचार मंच के वरिष्ठ सदस्य विवेक कुमार सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार, अत्याचार एवं अनाचार के खिलाफ प्रत्येक भारतवासी को अपने अंदर मंगल पांडे का चरित्र भरना होगा तभी जाकर प्रत्येक भारतवासी को आजादी का सही मायने में लाभ मिल सकेगा।
इस मौके पर विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक, गणेश सिंह, पन्ना लाल गुप्ता, डॉ सुरेश प्रसाद, उमाशंकर पाठक, जगेसर मितवा, रमेश चन्द्र गुप्ता, शिवनाथ यादव, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद रहे ।