एससी-एसटी जातियों को मिल रहा आरक्षण भी आर्थिक आधार पर किया जाए-भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह

बैरिया,बलिया. बैरिया से भाजपा के विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने दलित वर्ग को मिल रहे आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। बैरिया में उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जातियों को मिल रहा आरक्षण भी आर्थिक आधार पर किया जाना चाहिए और इन वर्गों के संपन्न लोगों को आरक्षण से अलग किया जाना चाहिए।

सुरेंद्र सिंह का कहना था कि जब तक संपन्न हो चुके लोग आरक्षण लेना बंद नहीं करेंगे, खुद को आरक्षण से अलग नहीं करेंगे तब तक आम गरीब आदमी को, रिक्शा वाले को, गरीब किसान-मजदूर को आरक्षण नहीं मिल पाएगा।

सुरेंद्र सिंह ने नाम लेकर कहा कि बसपा प्रमुख मायावती और लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान जैसे नेता जब तक आरक्षण का लाभ लेना बंद नहीं करेंगे, जब तक वह सुरक्षित सीटों पर लड़ना बंद नहीं करेंगे तब तक एक आम दलित कैसे आगे बढ़ पाएगा।

विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इसी तरह से पिछड़ी जातियों के संपन्न लोगों को भी आरक्षण से खुद को अलग करना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर सवर्ण जातियों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के लिए केंद्र सरकार की सराहना भी की।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

बताते चलें कि ओबीसी वर्ग और सवर्ण जातियों को आरक्षण की व्यवस्था आर्थिक आधार पर ही है। इन वर्गों में जो लोग क्रीमी लेयर में आते हैं वह आरक्षण के पात्र नहीं होते हैं।

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE