रसड़ा (बलिया) | पुलिस कप्तान के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने सिटी इंचार्ज लाल साहब के नेतृत्व में रविवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
इसे भी पढ़ें – रसड़ा में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
इस दौरान दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल कायम रहा. नगर का हृदय स्थली ब्रम्हस्थान में सबसे ज्यादा अतिक्रमण रहता है, जिसकी वजह से ब्रम्हस्थान हमेशा जाम के झाम से कराहता रहता है. ब्रम्हस्थान, मुन्सफी तिराहा, स्टेशन रोड, प्यारेलाल चौराहा, छितौनी आदि जगहों पर बल पूर्वक अतिक्रमण हटाया गया.
इसे भी पढ़ें – सड़क जाम करने पर पूर्व विधायक समेत 8 पर रिपोर्ट
इस दौरान दुकानदारों एवं पुलिस की बीच तीखी नोक झोक भी हुई. अतिक्रमण कारियों को सिटी इंचार्ज लाल साहब गौतम ने चेताया कि हटाए गए अतिक्रमण पर पुनः कब्जा किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर एसआई धर्मेन्द्र कुमार, एसआई धर्मेन्द्र यादव, राम सिंह यादव, अंशुमान सिंह आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – रसड़ा में अब मिलेगी जाम से निजात