सिकंदरपुर में दिव्यांग बच्चों को दिए गए सहायक उपकरण

सिकंदरपुर,बलिया. सर्व शिक्षा अभियान के तहत नगरा मार्ग स्थित ब्लॉक संसाधन केन्द्र जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत 6 वर्ष से 14 वर्ष के अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित तथा मानसिक दिव्यांग बच्चों को एलिम्को कानपुर के सहयोग से आवश्यक उपकरणों का वितरण किया गया.

 

मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने की मौजूदगी में प्राथमिक व उच्च विद्यालय के कुल 158 दिव्यांग छात्र छात्राओं को उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया. तमाम तरह के उपकरण पाकर दिव्यांग छात्र छात्राओं के चेहरों पर मुस्कान खिल उठीं.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत विशेष तौर पर दिव्यांग बच्चों को उनके जरूरत के अनुसार शासन द्वारा जरूरत के अनुसार उपकरण दिया जा रहा है, जिससे दिव्यांग छात्र-छात्राओं को पढ़ाई लिखाई करने व विद्यालय आने-जाने में कोई परेशानी ना हो. कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी दिव्यांग बच्चों को बेहतर शिक्षा हासिल करने व समाज मे आगें आने का मौका मिले.

 

इस दौरान वितरण शिविर मे मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक ओपी सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण नूरूल हुदा, प्रधानाचार्य जाहिर आलम अंसारी, विनय यादव, अशोक यादव तथा एलिम्को कानपुर से आए आनंद कुमार सिंह व विक्रम सिंह मौजूद रहे.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)