देवरिया, देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र के ग्राम कटइलवा की एक महिला अपने तीन बेटों को जहर खिला कर खुद भी जहर खा लिया। सभी की तबियत खराब होने पर परिवार के लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर गए. वहां डाक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. तीनों मासूमों को गंभीर हालत में इलाज के लिए देवरिया रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही एक मासूम की मौत हो गई.
जहर खाने की जो वजह बताई जा रही है वह हैरान कर देने वाली है। बताया गया है कि मृतक महिला के देवर की मई माह में होने वाली शादी के लिए चार दिन पूर्व ही गहने खरीद कर लाए गए थे। महिला को इस बात की आपत्ति थी कि उसकी शादी में कम जेवर दिया गया था और देवर की शादी के लिए अधिक जेवर खरीदे गए हैं.
बताया जाता है कि संगीता (32) पत्नी आनंद निषाद ने बुधवार की रात में करीब 12 बजे अपने बेटे जयराज (10) शिवराज (6) रामराज (4) के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया.
थानाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि संगीता का पति आनंद बंगलुरू में है. वहां वह पेंटर का काम करता है. संगीता का मायका बलिया जनपद के थाना बांसडीह के ग्राम हरदिया में है.