नगरा के पैथोलॉजी केंद्रों पर छापेमारी, संचालकों में मचा हड़कंप

नगरा,बलिया, जिलाधिकारी बलिया अदिति सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य, राजस्व एवं पुलिस टीम ने नगरा के दो पैथालॉजी केंद्रों पर छापेमारी की. छापेमारी में एक पैथालॉजी खुली तथा एक बन्द मिली. टीम पहुंचने से पहले ही अन्य पैथालॉजी संचालक अपनी अपनी दुकानें बन्द कर फरार हो गए.

 

दरअसल अनियमितताओं की शिकायत पर नगरा बाजार में शनिवार को उप जिलाधिकारी रसड़ा मोतीलाल यादव, एडिशनल सीएमओ डॉ वीरेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष विवेक कुमार पांडेय ने पुलिस टीम के साथ एसके पैथालॉजी पर छापामारी की. लगभग एक घंटे तक जांच टीम कागजात खंगालती रही किन्तु पैथालॉजी संचालक के अनुपस्थिति के कारण अल्ट्रा साउंड से सम्बन्धित कोई कागजात नहीं मिल पाया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

पैथालॉजी केंद्र पर कोई चिकित्सक भी नहीं था,मात्र दो टेक्नीशियन मिले. एडिशनल सीएमओ ने बताया कोई वैध कागजात पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड से सम्बंधित नहीं मिला. इसके बाद जांच टीम ब्लॉक गेट के पास स्थित आंचल अल्ट्रा साउंड पर पहुंची, जहां दुकान बन्द मिली. इन दो केंद्रों के अलावा जांच टीम और कही नहीं गई, जिसको लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है जबकि नगरा बाजार में पांच अल्ट्रासाउंड की एवं एक दर्जन से अधिक पैथोलॉजी सेंटर संचालित है .

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE