बांसडीह,बलिया. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम ने समर्थकों के साथ एसडीएम बांसडीह, दुष्यंत मौर्य को ज्ञापन सौंपा और कहा कि वार्ड नंबर 3 के सतपोखर बस्ती में आज तक बिजली नहीं पहुंची है. उन्होंने इस बस्ती में जल्द से जल्द बिजली पहुंचाने की मांग की.
अभिजीत तिवारी का कहना था कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी सतपोखर बस्ती में बिजली नहीं पहुचना यहां के प्रशासन व बिजली विभाग के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. यहां की जनता बिना बिजली के कैसे रह रही है, इसका दर्द किसी को नहीं है. सरकार द्वारा जो केरोसीन तेल दिया जाता था वो भी बन्द कर दिया गया, ऐसे में यहां की जनता बिजली के लिए परेशान है. अगर जल्द से जल्द यहां पर बिजली नहीं पहुची तो इस बस्ती के लोगों के साथ युवा कांग्रेस आंदोलन करेगी.
अभिजीत तिवारी ने कहा सतपोखर बस्ती की समस्या पर बीते 74 वर्षों से ध्यान नहीं दिया है, लेकिन बहुत दिन बर्दाश्त कर लिया और अब बिजली लेकर ही रहेंगे। उनके साथ उनके समर्थकों में मुखिया पाण्डे, दिग्विजय सिंह, अनिल तिवारी, शुभम सिंह, मनोरमा देवी, सुशीला राजभर, फूलमती देवी, अमित आदि भी थे.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय कि रिपोर्ट)