नगरा पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, अपराधी और शरारती तत्वों में मची खलबली

नगरा,बलिया. आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए नगरा पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधी प्रवृत्ति और शरारती तत्वों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस एक माह के अंदर जहां 7 लोगो पर गैंग्स्टर एक्ट के तहत कार्रवाही की है, वहीं 62 व्यक्तियों पर मिनी गुंडा एक्ट लगाया है.

 

पुलिस की इस कार्रवाही से अवांछनीय और शरारती तत्वों में खलबली मची है. नगरा थानाध्यक्ष विवेक पांडेय ने बताया कि जिन सात लोगों पर गैंग्स्टर की कार्रवाही की गई है, उनमें सिसवार कलां में संचालित एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से लूट एवं सरया बगडौरा में हुई हत्या के आरोपी हैं.

 

जिन लोगो पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाही हुई है, वे थाना क्षेत्र के हरदेला पकड़ी (नरही) सहित आधे दर्जन गांवों के निवासी है. अलग-अलग गांवों के चार लोगो पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाही की गई है। इसी के साथ तीन हजार लोगों के विरुद्ध शांति भंग के तहत उपजिलाधिकारी के यहां चालानी रिपोर्ट भेजी गई है.

 

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)