बांसडीह में दुकानदार की पिटाई से पुलिस पर भड़के छात्र, पुलिस चौकी पर प्रदर्शन

बांसडीह,बलिया. बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान एक दुकानदार की पुलिस ने पिटाई कर दी। इस घटना से का छात्रों ने विरोध किया। आक्रोशित छात्रों ने छात्र नेता प्रवीण सिंह विक्की के नेतृत्व में सुल्तानपुर पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया।

 

छात्रों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि पुलिस चाहे उन पर कितनी भी लाठियां बरसा ले वह यहां से नहीं हटेंगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने भी कहा कि पुलिस ने एक दुकानदार की वाहन चेकिंग के दौरान बेरहमी से पिटाई की, ऐसा पुलिसिया अत्याचार बर्दाश्त नहीं है।

 

पुलिस चौकी पर प्रदर्शन की खबर पर बांसडीह के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सुल्तानपुर चौकी पर पहुंच कर छात्रनेताओं और ग्रामीणों को समझाया। उन्होंने भरोसा दिया कि दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी और ऐसी घटनाओं को दोहराया नहीं जाएगा। इसके बाद छात्रों और ग्रामीणों का प्रदर्शन समाप्त हुआ।

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’