तुर्तीपार घाघरा पुल पर ट्रेन की चपेट में आए सेक्शन इंजीनियर की मौत

नगरा, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार में घाघरा नदी पर बने रेलवे पुल संख्या 31 पर काम करते समय रेलवे के सेक्शन इंजीनियर की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन से कटने से उनके शरीर के हिस्से बिखर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सेक्शन इंजीनियर का क्षत-विक्षत शव इकट्ठा करके पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।

 

जानकारी के मुताबिक रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर 55 वर्षीय नारायण पुत्र राधे निवासी परसौनी थाना भटनी जनपद देवरिया दोपहर 12 बजे के आसपास तुर्तीपार स्थित घाघरा नदी पर स्थित पुल संख्या 31 पर काम कर रहे थे। उसी वक्त गोरखपुर से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 09090 पुल से गुजरी और सेक्शन इंजीनियर को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में उनका शव टुकड़ों में बंट गया और क्षत-विक्षत हो कर रेलवे पुल व नदी की रेत पर बिखर गया।

 

रेलवे कर्मियों ने घटना की सूचना उभांव पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस के शव के टुकड़े समेटने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’