इटावा. महाकाल फिल्म के बैनर तले बन रही शॉर्ट फिल्म ‘यथार्थ’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इटावा स्थित महाकाल फिल्म्स के स्टूडियो में समाजसेवी और नेल्स फाउंडेशन के संस्थापक रंजीत सिंह और इस फिल्म के डायरेक्टर रजत यादव ने यह पोस्टर रिलीज किया।
फिल्म यथार्थ के बारे में इसके डायरेक्टर रजत यादव ने बताया कि यह फिल्म एक रील व रियल हीरो के बीच की सच्चाई बताती है। फिल्म की कहानी अमन यादव ने लिखी है। इसे मुख्य रूप से चंबल के बीहड़ों में फिल्माया गया है और अधिक से अधिक रियल लोकेशन ही रखी गई हैं ताकि फिल्म हकीकत के अधिक करीब दिखे। इस फिल्म को तेलगू समेत अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा और इसे कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाने की योजना है।
फिल्म यथार्थ में हरगोविंद और सोनू ठाकुर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं जबकि सह कलाकारों की भूमिका में रोहित, रजत कुशवाह, निखिल, अमित, सोनू अग्रवाल, गिरिराज, आशुतोष, जीतू, मुकेश कुशवाह, यश, आर्यन अभिषेक राजपूत, आसिफ ज़रदां, राज त्रिपाठी जैसे स्थानीय कलाकार दिखेंगे। रजत यादव ने बताया कि इसी माह वह इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर देंगे।