गड़वार पुलिस ने 3 चोरों को पकड़ा, चोरी के ड्रोन कैमरा व लाखों का अन्य सामान बरामद

गड़वार पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी का काफी सामान बरामद किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात तीन चोरों को नकहरा हनुमान मंदिर से गिरफ्तार किया, जबकि राहुल यादव निवासी पड़वार थाना गड़वार भागने में सफल रहा।

गड़वार थाने में इस गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चोरों ने पूछताछ में अपना नाम व पता मिथुन वर्मा, सुधीर राजभर, चंदन वर्मा निवासी नूरपुर थाना गड़वार बताया। इन्होंने क्षेत्र के नूरपुर चट्टी पर अनूप वर्मा की कंप्यूटर स्टूडियो की दुकान से 25 जनवरी की रात सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा व कंप्यूटर सहित दो लाख रुपये से अधिक का सामान चुरा लिया था।

पुलिस ने इनसे दो ड्रोन कैमरा, दो स्टिल कैमरा, एक वीडियो कैमरा और एक एलईडी टीवी बरामद किया है। चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी और अब यह चोर पकड़े गए।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’