बांसडीह, बलिया. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा है कि आगामी पंचायत चुनावों में पार्टी पूरे दम खम के साथ मैदान में उतरेगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग करते हुये तैयारियों में जुट जाएं.
शनिवार को भाजपा के बांसडीह मंडल के पदाधिकारियों,सेक्टर संयोजक तथा सेक्टर प्रभारियों सहित मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक में दयाशंकर सिंह ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता तक पहुंचाया जाए, जनता को इसकी जानकारी रहे. दयाशंकर सिंह ने कहा कि विपक्ष हताश और निराश है, अब सिर्फ जनता को गुमराह करने में लगा है.
यह बैठक बांसडीह के जीनियस एकैडमी में हुई. इसमें गोरखपुर की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव,पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान,रामजी सिंह, अरुण सिंह बंटू, बब्बन सिंह रघुवंशी, कनक पांडेय, हरिनारायण चौबे, देवव्रत दूबे, पूनम गुप्ता, रंजना सिंह, सिंपी सिंह, राजेन्द्र सिंह, तेजबहादुर रावत, राजनरायन सिंह, कन्हैया प्रसाद, मण्डल महामंत्री शशिकांत सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)