नगरा में हुए अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मऊ ने जीता

नगरा, बलिया. नगरा क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव के सुभाष इंटर कालेज में हुई 23वीं शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब मऊ ने जीत लिया. फाइनल मैच में मऊ ने देवरिया को मात देकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.

फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 164 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. मऊ टीम से सौरभ श्रीवास्तव ने 4 चौके एवं 5 छक्के की मदद से 56 रन, एहसान जमाल ने 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन और अर्सलान ने 20 रन बनाए. देवरिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अखिलेश यादव ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके.

मऊ के दिए विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी देवरिया की टीम 20 ओवर में 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह मऊ की टीम 22 रन के अंतर से देवरिया की टीम को हरा कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. देवरिया की तरफ से जॉन्टी पांडेय 27 रन, प्रिंस शाही 24 रन, सर्वेश, अखिलेश ने 15-15 रन का योगदान दिया. मऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरशद और चंद्रकांत ने 3-3 विकेट झटके.

प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच का का पुरस्कार सौरभ श्रीवास्तव तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार राहुल यादव को भाजपा के जिला महामंत्री आलोक शुक्ला ने दिया. मुख्य अतिथि साकेत सिंह सोनू ने मऊ टीम के कप्तान वीरेंद्र भारद्वाज को विजेता ट्रॉफी तथा तीस हजार नगद व देवरिया के कप्तान दिनेश यादव को उप विजेता ट्रॉफी तथा बीस हजार नगद का पुरस्कार प्रदान किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

फाइनल मुकाबले में अंपायर की भूमिका में हीरालाल, राजेश यादव तथा कमेंटेटर की भूमिका में राजेश सिंह, शुभम सिंह रहे, जबकि स्कोरिंग राजीव सिंह व प्रवीण सिंह ने की. मैच देखने के लिए संयोजक मुकेश सिंह, मैनुद्दीन अंसारी, रघुधन प्रसाद, आदि भी उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

One Reply to “नगरा में हुए अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मऊ ने जीता”

Comments are closed.