दिव्यांग जन को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल व अन्य उपकरण बांटे गए

सिकन्दरपुर (बलिया), बलिया रोड स्थित गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसका आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार की तरफ से किया गया।

इस कार्यक्रम में कुल 101 दिव्यांग जनों को मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा और कार्यक्रम के संयोजक व राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने दिव्यांग जनों में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, कान की मशीन, बैसाखी, स्टडी टेबल व अन्य उपकरणों का वितरण किया। विभिन्न प्रकार के उपकरण पाकर दिव्यांग जनों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार देश हित व जनहित में लगातार कार्य कर रही है। इस दौरान मुख्य अतिथि ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए देश व प्रदेश की सरकार की उपलब्धियां बताईं।

इस कार्यक्रम में मंजय राय रिपुंजय, डॉ उमेश चंद, अजय खरवार, नन्हे गुप्ता, बबलू राय, विनय वर्मा, तहसीलदार सिकन्दरपुर, विशाल राजभर, गुड्डू यादव व शशि दुबे आदि लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक राजभर व संचालन अजय राजभर ने किया।

One Reply to “दिव्यांग जन को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल व अन्य उपकरण बांटे गए”

Comments are closed.