बैरिया(बलिया), बैरिया पुलिस ने नौरंगा पीपा पुल के पास से गुरुवार की रात 12 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक 12 पेटी शराब के साथ बिहार जाने की कोशिश में हैं.
बैरिया एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि 12 पेटी 8 पीएम फ्रूटी शराब के साथ भोजपुर के सोनकी गांव निवासी गोपाल पांडेय व संतोष चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर बिहार में तस्करी करने के लिए ले जाते समय पकड़ा गया.
पुलिस ने खबर मिलते ही तत्परता दिखाई और दोनों को नौरंगा पीपा पुल के पास से अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ लिया.