प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों के लिए दूसरी और तीसरी किश्त के भुगतान की मांग

बैरिया (बलिया). भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य हरिकंचन सिंह ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के पात्र व्यक्तियों के रुके हुए कार्यों और दूसरी तथा तीसरी किश्त का भुगतान किए जाने की मांग की है. उन्होंने इस संदर्भ में जिलाधिकारी को प्रतिवेदन देकर अपनी मांगें रखीं.

हरिकंचन सिंह के प्रतिवेदन में कहा गया है कि एक वर्ष से बैरिया नगर पंचायत में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए चयनित सैकड़ों पात्र व्यक्तियों का जियो टैग का कार्य एवं लाभार्थियों का द्वितीय एवं तृतीय किश्त का भुगतान नहीं हुआ है जिससे वह काफी परेशान हैं. उन्होंने मांग की है कि लाभार्थियों के खाते में पैसा जल्द से जल्द भेजा जाए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’