बांसडीह तहसील में सपाइयों का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

समाजवादी पार्टी के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ ने सोमवार को भाजपा सरकार की गलत नीतियों प्रदेश में लगातार हो रहे आमजनों के उत्पीड़न को लेकर तहसील में प्रर्दशन किया. कार्यकर्ताओ ने राज्यपाल को सम्बोधित पत्रक एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य को सौंपा.

सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन में गलत नीतियों के कारण छात्र, नौजवान, किसान, सहित आमलोग परेशान व बेहाल हैं. आमलोगों के घरेलू प्रयोग के सामानो में बेतहाशा मूल्यवद्धि से लोग परेशान हैं. थानों व तहसील में लोगों का जमकर शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि बिजली की लगातार मूल्यवृद्धि रोकी जाए. गन्ना किसानों का तत्काल भुगतान किया जाए. अतिवृष्टि से नष्ट फसलों का मुआवजा दिया देने, छात्रों की लाकडाउन की फीस माफ करने आदि मांग किया.

इस दौरान बांसडीह विधानसभा इकाई सपा अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, रंजीत चौधरी, अशोक यादव, संकल्प सिंह, र विन्द्र सिंह, राणा प्रताप यादव, बिहारी पाण्डेय, चन्द्रशेखर यादव, लल्लन यादव बैशाखी, छितेश्वर सिंह, रमेश साहनी, जगमोहन यादव, सज्जाद अनवर, धनंजय प्रताप सिंह, नन्दलाल यादव, मैनुदीन अंसारी, उपेन्द्र सिंह, अरविन्द राजभर आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’