आधार कार्ड में संशोधन करवाना छात्रों के लिए अब सरदर्द – अतुलेश

सिकंदरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अतुलेश कुमार यादव के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने सोमवार को नायब तहसीलदार सिकन्दरपुर को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में मांग किया गया है कि आधार कार्ड केंद्र पर भारी धन उगाही, आधार मशीन में लगातार खराबी, आधार कार्ड में अंकित नाम व पता गलती हो जाने के बाद उसे सुधरवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते जो भी छात्र अपनी छात्रवृत्ति प्रपत्र भरने के लिए किसी ऑनलाइन सेंटर पर जाते हैं, तो ओटीपी की आवश्यकता होती है. ओटीपी केवल रजिस्टर्ड मोबाइल पर ही मिलती है. इससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है या फिर छात्रवृत्ति फार्म अप्लाई नहीं हो पाता है.

मांग किया है कि मामले को संज्ञान में लेकर इसका समाधान तत्काल कराया जाय. साथ ही जल्द से जल्द जितने भी आधार कार्ड केंद्र हैं, उसे खुलवाने का आदेश दिया जाय. चाहे वह कोई जनसेवा केंद्र हो या बैंक, जिससे की छात्र- छात्राओं को समस्याओं का सामना न करना पड़े.

ज्ञापन देने वालों में धर्मेंद्र प्रसाद गोंड़, अंकित पासवान, श्रीनिवास चौहान, बृजेश यादव, शहजाद अंसारी, अनुराग यादव, अजीत पासवान, सुधीर यादव, मणि किरण पासवान, शशि प्रकाश, प्रमोद यादव, सनी कुमार, सूर्या, सुधीर यादव, दुर्गेश, बड़ेलाल यादव, अरुण यादव, राहुल यादव, विशाल पासी, सोनू यादव, लकी यादव, धीरज पासी आदि लोग शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’