
बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के निर्देश पर उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य ने सरकारी राशन की दुकानों और गोदामो पर औचक छापेमारी की. स्टॉक सहित प्रत्येक बिंदुओं पर एसडीएम ने बारीकी से निरीक्षण किया.
इसी क्रम में सदर तहसील में तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने बेलहरी और दुबहड़ ब्लाक के विपणन गोदाम और कोटे की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई जगह स्टाक मिलान में दिक्कत हुई. वहीं बेलहर विपणन गोदाम में ताला लटका मिला.



उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र के सुरहिया, केवरा और करम्मर स्थित गोदामों पर सोमवार को सुबह ही पहुँच गए. केवरा स्थित गोदाम पर स्टॉक रजिस्टर से गेहूं और चावल का मिलान किया. फिर उपजिलाधिकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पूरा, केवरा, सुरहिया, बलेउर, देवडीह आदि गाँवों के कोटे की दुकानों का निरीक्षण किया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य ने गांवों के लोगों से भी बातचीत किया और राशन की उपलब्धता के बारे में आम लोगों की राय जानी. इस संबंध में उन्होंने बताया कि स्टॉक व अन्य चीजें सही पाई गई हैं. इसकी पूरी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी.