बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय
नगर पंचायत मनियर की ईओ रही मणि मंजरी राय की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में लगभग दो माह बाद बलिया कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी चेयरमैन भीम गुप्ता और कम्प्यूटर आपरेटर अखिलेश के घर डुगडुगी पिटवाकर 82 की नोटिस चस्पा की.
प्रभारी कोतवाली इन्स्पेक्टर रमेश चन्द यादव ने उद्घघोष कर स्थानीय लोगों को बताया कि दोनों आरोपी कोर्ट से वांछित चल रहे है. अगर आरोपी तत्काल सरेंडर नहीं करते है, तो उनकी चल और अचल सम्पत्ति कुर्क कर दी जाएगी.
बीते 6 जुलाई को मनियर नगर पंचायत की ईओ रही मणि मंजरी राय बलिया कोतवाली स्थित आवास विकास कालोनी के अपने घर में पंखे की हुक से लटकती हुई पाई गई थी. मणिमंजरी के भाई विजयानन्द राय की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चेयरमैन भीम गुप्ता, ईओ सिकंदरपुर संजय राव, टैक्स लिपिक विनोद सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर अखिलेश और चालक चन्दन कुमार को आरोपी बनाया था. इसमें ड्राइवर चन्दन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह दबिश डाल रही है, लेकिन गिरफ्तारी न होने के कारण पुलिस ने कोर्ट की शरण में पहुंचकर 82 की कारवाई कराने की अनुमति ली.
इस मौके पर मनियर एसआई प्रभाकर शुक्ला, एसआई फुल चन्द यादव, महेन्द्र प्रताप यादव, नन्दलाल यादव, विकास सिंह आदि मौजूद रहे.