रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह
रसड़ा ब्लाक मुख्यालय पर काफी गहमा गहमी और भारी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष पद पर सपा समर्थित उम्मीदवार सुरेश सिंह ने 591 मतों से हरा कर लगातार चौथी बार कब्जा जमाया. सुरेश सिंह की जीतने की सूचना मिलते ही सपा समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गयी.
सपा समर्थित सुरेश सिंह लगातार तीन बार से निर्विरोध इस पद चुने जाते रहे हैं. इस बार भाजपा के बच्चा सिंह और सपा के सुरेश सिंह के बीच सीधा मुकाबला था. सुबह से ही ब्लाक मुख्यालय पर मतदाताओं की लम्बी लाइन लगी हुई थी. चुनाव अधिकारी अशोक कुमार तिवारी ने बताया की कुल मतदाता 6114 में से 1097 लोगो ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें सुरेश सिंह 833 और उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा समर्थित उम्मीदद्वार बच्चा सिंह ने 242 मत पाएं, जबकि अवैध 22 मत रहे.
तहसीलदार दूधनाथ गौतम और चुनाव चुनाव अधिकारी ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया. कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही. वरिष्ठ सपा नेता चन्द्रशेखर सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, विजय शंकर यादव, अभय सिंह रिंकू, पुरुषोत्तम यादव सहित अनेक नेताओं ने खुशी का इजहार किया.