बलिया जिले में 75 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, दो युवकों समेत तीन की मौत भी

बलिया जिले में मंगलवार को 75 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. अब जिले में कुल पुष्ट संख्या 3169+112* हो गई है. जिलाधिकारी हरिप्रताप शाही के मुताबिक अब जिले में कुल एक्टिव केस 1233 हैं. आज 44 संक्रमित डिस्चार्ज किए गए. इस तरह अब तक कुल 1905 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

उधर कोरोना संक्रमण के चलते दो युवकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. जिला प्रशासन के मुताबिक तीन मृतकों में दो युवक और एक वृद्धा शामिल है. जिला प्रशासन ने सहतवार थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव की एक 65 वर्षीय वृद्धा, उभांव थाना क्षेत्र के पशुहारी निवासी एक 38 वर्षीय युवक तथा हनुमानगंज ब्लाक के रामपुर निवासी एक 35 वर्षीय युवक की मौत की पुष्टि की है. इस तरह अब तक जिले में 31 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’