

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र
सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी सिग्नल के आगे बैजनाथ छपरा गांव के सामने आज दोपहर छपरा की तरफ से आ रही मालगाड़ी से कटकर एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मालगाड़ी के चालक ने सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर आकर स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. मौके पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान पहुंचे, लेकिन वह इलाका क्षेत्रीय पुलिस के अंतर्गत आने की वजह से बैरिया थाने को सूचना देकर जीआरपी व आरपीएफ के जवान लौट आए.

आरपीएफ हवलदार जेपीएन तिवारी ने बताया कि वहां उपस्थित लोगों ने युवक की पहचान मधुबनी गांव निवासी 30 वर्षीय अंकित मौर्य उर्फ प्रदीप पुत्र उमाशंकर मौर्य के रूप में की है. वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि वह पत्तल बनाने और बेचने का कारोबार करता था और इन दिनों किसी वजह से परेशान था. जीआरपी हवलदार ने बताया कि घटनास्थल हमारे कार्यक्षेत्र का नहीं होने की वजह से बैरिया थाना की पुलिस वहां की कार्रवाई करेगी.