


बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र
आने वाला समय भारत के किसानों का होगा. भारत के किसानों की गिनती दुनिया के सबसे समृद्ध किसानों में होगी. 09 अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने किसानों के कल्याण के लिए जो घोषणाएं की हैं, उससे किसानों को बहुत लाभ मिलेगा. उक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने रविवार को भाजपा के संसदीय कार्यालय सोनबरसा में पत्रकारों से बातचीत में बताईं.
सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री ने किसान रेल सेवा शुरू करने की घोषणा किया है. इस सेवा के शुरू होने से किसानों को बहुत फायदा होगा. अब फलों, सब्जियों व दूध आदि को एक जगह से दूसरे जगह बहुत कम समय मे सुरक्षित तरीके से पहुचाया जा सकेगा. इन ट्रेनों में सब्जियों व फलों को सुरक्षित पहुंचाने के लिये उच्च क्षमता के फ्रिजर लगे रहेंगे. इस सेवा के शुरू होने से नासिक से संतरा व कश्मीर व हिमाचल से सेब देश के हरेक प्रांतो में कम समय मे पहुंच जाएंगे. यूपी के किसानों को भी यहां से सब्जियों को देश के दूसरे शहरों में भेजने का अवसर मिलेगा. इससे उनके उत्पादन को बाजार मिलेगा तथा उनका मुनाफा कई गुना बढ़ जायेगा.

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रबी की फसल के बोआई से पहले किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत छठवीं क़िस्त की रकम भी जारी कर दिया हैं. इससे देश के 9 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश के एक करोड़ किसानों के लिए छोटी मशीनरी, पशुपालन आदि के लिये आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराने की योजना शुरू किया है. इससे छोटे किसानों को बहुत लाभ पहुंचेगा.
सांसद मस्त ने कहा कि नरेन्द्र भाई मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो हरेक मौके पर किसानों के लाभ के लिये कोई न कोई योजना जरूर लेकर आते है. जब भी उनसे हमारी बात होती है, देश के किसानों की खुशहाली के लिए और उनकी आय और अधिक कैसे बढ़ेगी, इस पर चर्चा जरूर करते है. उनकी ये घोषणाएं किसानों के खुशहाली के प्रति उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति व उनकी भावनाओं को उजागर करती है.