बच्चों के विवाद में भिड़े घरवाले, एक की मौत, सात घायल

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र


बैरिया थाना अंतर्गत चांदपुर गांव में बकरी चराते समय दो परिवारों के बच्चों के बीच हुई मारपीट घर वापस लौटने पर गंभीर रूप ले ली. घर पर दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले. जिसमें दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हो गए. एक महिला की मौत भी हो गई. मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया. साथ गांव में शांति व्यवस्था बहाल करवा दी.


बता दें कि गुरुवार को उक्त गांव निवासी लोहा लिया का लड़का और अली हुसैन उर्फ सरल का लड़का बकरी चराने गए थे. वही दोनों के बीच में झगड़ा हो गया. हाथापाई तक हो गई. वहां लोगों ने झगड़ा छुड़ा कर मामला शांत करवा दिया. घर वापस लौटने के बाद शाम 8 बजे के लगभग फिर दोनों पक्ष के बड़े बुजुर्ग आपस में भिड़ गए. लाठी-डंडे चलने लगे. इस वारदात में एक पक्ष के अली हुसैन, नाजिर और जाकिर घायल हो गए. दूसरे पक्ष के लोहा मियां, मदीना खातून और अख्तर घायल हो गए. इस घटना में अली हुसैन की 50 वर्षीय पत्नी नूरजहां की मौत भी हो गई.


पूछे जाने पर एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया की सूचना पर वहां पुलिस पहुंच गई. वहां शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई. नूरजहां के शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया. मौके पर कुछ लोगों ने बताया कि नूरजहां घर से बाहर नहीं निकली थी. वह मारपीट में नहीं आई थी. शायद उसका हार्ट अटैक हुआ है, लेकिन मैंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. रिपोर्ट आने का इंतजार है. अभी तक हमारे यहां किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस गांववालों पर सतर्क नजर रखते हुए किसी तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’