राखी बंधवा कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

रक्षाबंधन पर्व पर बहन के यहां से राखी बंधवा कर अपने घर वापस लौट रहे एक युवक की मून छपरा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अंत्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया है. इसी क्रम में बैरिया बाजार आ रहा बाइक सवार मैजिक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया

मिली जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के गोन्हिया छपरा गांव निवासी 26 वर्षीय दीपक सिंह पुत्र हीरा सिंह सुबह ही सहतवार अपने बहन के यहां राखी बंधवाने गया था. लौटते समय मूनछपरा में किसी परिचित को देख वह अपनी बाइक किनारे खड़ी कर सड़क पार करने लगा. उसी दौरान बैरिया की तरफ से रेवती जा रही तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गया. बोलेरो उसे घिसटते काफी दूर तक ले गई. इसके बाद ड्राइवर बोलेरो समेत भाग निकला. वहां जुटे लोग घायल दीपक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनबरसा पहुंचाए. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल चूंकि रेवती थाना क्षेत्र का था, ऐसे में रेवती पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भिजवा दी.

उधर, घर से बैरिया बाजार आ रहे बाइक सवार 50 वर्षीय अधेड़ को सोमवार की शाम मैजिक गाड़ी ने धक्का मार दिया. जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में चौकी इंचार्ज गिरिजेश सिंह ने बताया कि प्रेम शंकर यादव (50) पुत्र सुखदेव निवासी दलपतपुर शाम को बाइक से बैरिया की तरफ आ रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही मैजिक गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में प्रेमशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें टेम्पो से सोनबरसा हॉस्पिटल पहुंचाया. वहां पर उसका प्राथमिक उपचार के बाद सिर में गंभीर चोट के कारण बेहतर चिकित्सा के लिए डॉक्टरों ने जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया. सूचना पर उसके परिजन भी सोनबरसा हॉस्पिटल पर पहुंच चुके थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’