सिकन्दरपुर (बलिया)। विकासखंड नवानगर में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की शाखा बलिया की सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें लखनऊ में महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा की गई तथा उसमें जान गंवा बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
इसे भी पढ़ें – विधायक के आश्वासन पर राजी हुईं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां
बैठक में जिला संरक्षक देवेंद्र नाथ यादव ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को पूरा करने की बजाए लाठियां बरसा रही है. हम समय आने पर एक एक लाठी का हिसाब सरकार से अवश्य लेंगे. बैठक में मुख्य रूप से राजू गुप्ता, ध्रुव तारा सिंह, संतोष मिश्र ,संगीता सिंह, मीना सिंह, नीरा पांडेय आदि मौजूद रही.
इसे भी पढ़ें – सम्मान पाकर गौरवान्वित हुईं रसोइयां