सनबीम स्कूल- बलिया की बेटियों ने सीबीएसई 12वीं में लहराया परचम

बलिया। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में सनबीम स्कूल बलिया के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. सफलता का परचम फिर एक बार बलिया की बेटियों ने अपने नाम किया. कामर्स की शाम्भवी यादव 94 प्रतिशत, आर्ट्स की श्रुति चौधरी 93.6 प्रतिशत तथा कॉमर्स की दृश्या यादव ने 93.6 प्रतिशत हासिल किए.

आदित्य नारायण सिंह पीसीएम 92.8 प्रतिशत, आर्यन सिंह यादव पीसीएम 91.6 प्रतिशत, शिवानी दुबे कॉमर्स 90.2 प्रतिशत, प्रियांशु सोनी कॉमर्स 90.2 प्रतिशत, अंकित कुमार भारद्वाज पीसीएम 89.8 प्रतिशत, हिमांशु कुमार सिंह आर्ट्स 88.6 प्रतिशत, सुधांशु राज मिश्र पीसीएम 88.6 प्रतिशत, सलोनी शुक्ला कॉमर्स 87.2 प्रतिशत, संजना कुमारी यादव पीसीएम 86.2 प्रतिशत तथा यश गुप्ता पीसीएम 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा बढ़ाई.

इसे भी पढ़ें – भोजपुरी के स्टार गायक गोपाल राय के भतीजे ने भी 12वीं में किया टॉप

परीक्षा परिणाम की सौ प्रतिशत सफलता ने साबित कर दिया कि सनबीम स्कूल बलिया के शिक्षक और छात्र पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य पथ पर अडिग हैं. परीक्षा परिणाम की सूचना मिलते ही विद्यालय परिवार, छात्रों, अभिभावकों और शिक्षक खुशी की लहर से सराबोर हैं. निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह तथा प्रधानाचार्या सीमा ने सबको मिठाई खिलाकर छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी. विद्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय एवं सचिव अरुण कुमार सिंह ने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया. कहा कि निस्संदेह यह छात्रों और शिक्षकों दोनों की ही कर्मठता का ही प्रतिफल है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’