जलजमाव से आजिज लोगों ने रास्ते में धान रोप जताया विरोध

सिकन्दरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा

आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में वार्ड नंबर 14 व वार्ड नम्बर 15 चांदनी चौक में नाली के पानी का निकासी न होने के कारण हो रहे जलजमाव से आक्रोशित मोहल्ले के लोगों ने जलभराव की वाली जगह (चौक के दो तरफ के रास्ते) पर संयुक्त रूप से धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया.

मोहल्ला चांदनी चौक निवासी नाहिद हुसैन ने बताया कि थोड़ी सी बारिश से ही चौक के चारों तरफ भारी जलभराव हो गया है. इसकी सूचना नगर पंचायत के अधिकारियों को कई बार दिया जा चुका है, परन्तु इस बात की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. नगर पंचायत की तरफ से अभी तक जलजमाव से हम मोहल्ले वासियों को निजात दिलाने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

चौक के अगल बगल जलजमाव होने के कारण कई तरह के कीड़े मकोड़े मच्छर आदि पैदा हो रहे हैं.
साइकिल और मोटरसाइकिल से भी आना जाना मुश्किल हो गया है. नगरवासी रोजाना उसी रास्ते से आवागमन करते हैं. कभी कभी वे कीचड़ में फंस कर गिर जाते हैं तथा वे चोटिल हो जाते हैं. मोहल्ले के लोगों ने मांग किया है कि पानी निकासी की तत्काल व्यवस्था नहीं होता है, तो वे कड़े कदम उठानें को बाध्य होंगे.

इस दौरान नन्हे खान, गुलाम नबी, इमरान, सद्दाम अजमत, नसीम खान, वाहिद अली, बिट्टू, कमाल हाशमी, सिकंदर, मुहर्रम, शाहिद अली, नौशाद अख्तर, अरशद, अंसारी, वसीम, बंसी कसेरा, पप्पू सोनी, गंगा कसेरा सहित दर्जनों लोग लोग शामिल रहे.