

गंभीर हालत में महिला वाराणसी रेफऱ
बांसडीह से रविशंकर पांडेय
बांसडीह थाना क्षेत्र के खेवसर गांव में गुरुवार को गंभीर रूप से जख्मी महिला को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने महिला की हालत नाजुक देख तत्काल वाराणसी रेफर कर दिया. वारदात की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुँचे. और आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. फिलहाल पुलिस ने हमले के आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चचेरे देवर ने अपनी भाभी को चाकू से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खेवसर गांव निवासी रीता देवी (35) पत्नी गुलाबचंद राजभर अपने घर पर थी. उनसे किसी बात से नाराज था चचेरा देवर कृष्णा पुत्र हरिनाथ. देवर ने उन पर अचानक हमला बोल दिया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस वारदात में चाकू के वार से रीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. पेट, हाथ, गर्दन पर गंभीर जख्म के वह खून से लथपथ हो गईं. इसके बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई. परिजनों ने तत्काल उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुँचकर हमले के आरोपी चचेरे देवर को गिरफ्तार कर लिया.
