रसड़ा से संतोष सिंह
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा बाहरी सिपहा मौजा स्थित एक ट्यूबवेल पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. इलाज के दौरान युवक की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
नगर के बड़की बवली वार्ड नं 15 निवासी रानू राजभर (21 वर्ष) पुत्र राम अवतार अपने टयुबवेल पर गोली लगने से घायल हो गया. घायल युवक स्वयं ही अस्पताल पहुंचा. गोली से घायल युवक देख चिकित्सको ने पुलिस को सूचना दिया. गोली युवक की दाहिनी हँसुली में लगी थी. हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. गोली कैसे लगी? क्यों लगी? फिलहाल पुलिस के पास इसका कोई जवाब नहीं है. सूचना पर एडिशनल एसपी क्षेत्राधिकारी केपी सिंह, कोतवाल सौरभ कुमार राय, धर्मेन्द्र कुमार मय फोर्स संग घटना स्थल का निरीक्षण किए और पड़ताल में जुटे हैं.