सिकंदरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा
उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर संगम लाल के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में मोर्चा खोल दिया है. उनका आरोप है कि उपजिलाधिकारी आम लोगों के साथ सदैव अशिष्ट भाषा का प्रयोग करते हैं. किसी भी मामले की बातचीत के लिए जाने पर गाली गलौज पर उतर आते हैं.
सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर तत्काल उपजिलाधिकारी को सिकंदरपुर तहसील से हटाने की मांग की. इस मौके पर पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के संग जिलाधिकारी से मिलकर उपजिलाधिकारी के खिलाफ ज्ञापन देंगे. प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से अनंत मिश्र, रामजी यादव, तारिक अजीज, मुनीलाल, भीषण यादव आदि शामिल रहे.