रसड़ा (बलिया) | नगर के मन्दा रेलवे क्रॉसिंग के समीप बृहस्पतिवार की रात 8 बजे चोरी की तीन मोबाइल के साथ एक युवक को धर दबोचा. कोतवाली प्रभारी डीके चौधरी ने बताया की मुखबिर की सूचना पर अमहर सरया निवासी जुम्मन नट पुत्र गिद नट को चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक वह बीते दिनों सरदासपुर, मिरनगंज, नसीरपुर आदि जगहों पर हुईं चोरी की घटना में शामिल रहा है.
इसे भी पढ़ें – ताला तोड़कर हनुमान मन्दिर में चोरी