

बलिया। शुक्रवार की सुबह शहर में शीशमहल सिनेमा हाल के पास बेकाबू ट्रक ने एक किशोरी को अपने चपेट ले लिया. हादसे में जहां किशोरी की मौत हो गई, वहीं पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. फेफना के पास पुलिस ने चालक सहित ट्रक को पकड़ लिया. इसके विरोध में लोगों ने एनएच 31 जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम समाप्त करवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें – हादसे में घायल बुजुर्ग ने दम तोड़ा
नगर के शास्त्रीनगर मुहल्ला निवासी संजय तिवारी (37) शुक्रवार को तड़के अपनी पुत्री प्रिया (12) व दस वर्षीय पुत्र प्रियांशु के साथ मिड्ढी से घर लौट रहे थे. अभी वे शीश महल के पास ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने इनकी बाइक में धक्का मार दिया. लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले चालक ट्रक के साथ भाग निकला. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने फेफना में चालक समेत ट्रक को पकड़ लिया. इधर, पुलिस ने मृत बालिका की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें – महाराजपुर में मलबे में दबकर वृद्ध की मौत