सात दुकानों के चटकाए ताले, स्कूल को भी खंगाला

बिल्थरारोड (बलिया)। मंगलवार की रात नगर की सात दुकानों व प्राथमिक विद्यालय सीयर नं. 1 का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया.

इसे भी पढ़ें – अजीमाबाद गली में चोरों ने चटकाए कई दुकानों के ताले

मंगलवार कर रात नगर के अजीमाबाद गली के मोड़ पर स्थित दीनबन्धु गुप्ता की दुकान में रखा बक्सा चोर चुरा ले गए. बक्से में कुछ सौ रुपये और जरुरी कागजात रखे थे. वहीं, चोरों ने रमेश राम की दुकान की ताला तोड़ उसमे रखे दो हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने मुख्य सड़क के आसपास स्थित पारसनाथ, जगत चैरसिया, मोहन मद्धेशिया, बजरंगी, लालबाबू की दुकानों ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया. इन घटनाओं की सूचना मिलने पर सीओ सिकन्दरपुर श्यामदेव ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. चौकी ईन्चार्ज सन्तोष यादव को सीओ ने इन घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया. विधायक गोरख पासवान ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की तथा चैकी इंचार्ज से इन वारदातों का शीघ्र खुलासा करने को कहा.

इसे भी पढ़ें – ताला तोड़कर हनुमान मन्दिर में चोरी

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’