रसड़ा (बलिया)| नगर के ठाकुरबाड़ी में किराना एवं तेल संघ के सदस्यों की बैठक रविवार की रात संघ के संरक्षक दीनानाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किराना व्यापारियों का प्रवेश शुल्क 51 रुपये तथा मासिक सदस्या शुल्क 25 रुपये लगाया जाए.
इसे भी पढ़ें – हथियारबंद लुटेरों परिवार को बंधक बनाकर लूटा
अध्यक्षता कर रहे दीनानाथ ने कहा कि बहुत जल्द ही अधिकारियों से वार्ता करके व्यापारियों एवं अधिकारियों की सयुंक्त बैठक आहूत की जायेगी. ताकि व्यापारियों की समस्याओं को दूर किया जा सके. उन्होंने बीते दिनों जायसवाल मैरेज हाल में संगठन के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण की भारी सफलता का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया. संगठन का पुराना लेखा-जोखा नए अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के नाम स्थानान्तरित करने के लिए प्रेमजी एवं संतोष जी जायसवाल को अधिकृत किया गया. मीडिया प्रभारी अजय कुमार जायसवाल उर्फ़ गुड्डू को सर्वसम्मति से बनाया गया. अंत में सदस्यों ने उरी में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. बैठक में सुनील साहू, अनिल बर्नवाल, रामबाबू साहनी, रामध्यान, श्रीकान्त, अशोक जी जायसवाल, रामचन्द्र जी गांधी, परवेज आलम, राधेश्याम, ठाकुर, लक्षमण गुप्ता, शिवजी जायसवाल, श्रीनिवास, पप्पू जी, भीमजी आदि उपस्थित रहे. संचालन संतोष कुमार जायसवाल ने किया.
इसे भी पढ़ें – साध पूरी होते ही जश्न में डूबा सिकंदरपुर